¡Sorpréndeme!

छोटी दिवाली को नरक चतुर्दशी के नाम से क्यों जाना जाता है, जाने यहां |Narak Chaturdashi 2021

2021-11-03 136 Dailymotion

आज यानी कि 3 नवंबर को छोटी दिवाली (choti diwali) है. आज के दिन बाजारों की चहल-पहल और रौनक देखने लायक है. छोटी दिवाली से पहले धनतेरस (dhanteras) मनाया जाता है. ये तो सभी को पताहै. लेकिन, छोटी दिवाली के बारे में सब नहीं जानते. बता दें, छोटी दिवाली को नरक चतुर्दशी (narak chturdashi) के नाम से भी जाना जाता है. पौराणिक कथाओं के मुताबिक नरक शब्द वर्णित दैत्य राजा नरकासुर से जुड़ी हुई है. चतुर्दशी का मतलब चौदहवां दिन है. हिंदू कैलेंडर के मुताबिक, छोटी दिवाली कार्तिक मास कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती है.
 #NarakChaturdashi #ChotiDiwali #Diwali2021 #NewsNationTV